Karnal DDPO Rajbir Khundia : पंचायत उपचुनाव में अब की बार 19 पद रहेंगे खाली

0
277
करनाल डीडीपीओ राजबीर खुंडिया
करनाल डीडीपीओ राजबीर खुंडिया

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal DDPO Rajbir Khundia, करनाल,  इशिका ठाकुर: 

करनाल जिले में आने वाली 9 जुलाई को 2 सरपंच व 77 पंच पदों पर चुनाव संपन्न होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया शुरू करते हुए नामांकन बाकी करने की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई थी तथा 22 जून नामांकन संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए रखी गई थी। जांच के बाद जो नामांकन सही पाए जाएंगे उनमें से यदि कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहे तो 28 तारीख दोपहर तक अपना नामांकन वापस ले सकता है।

यदि दोपहर तक कोई नामांकन पत्र वापस नहीं लेता तो उन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया जाएगा । इसके बाद 9 जुलाई को चुनाव होगा और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इन सबके बीच खास बात यह है कि अबकी बार 19पद ऐसे पद होंगे, जिन पर किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है

इसके साथ ही गाेबिंदगढ़ गांव में सरपंच पद भी खाली ही रहेगा। गोविंदगढ़ गांव में किसी ने सरपंच पद के लिए नामांकन नहीं किया। विभाग के पास 77 पंच पदों पर 70 महिलाओं ने पद के लिए आवेदन किया था। इनमें से भी चार नामांकन रद्द हो गए। अब 66 उम्मीदवार ही चुनाव के रण में खड़े है।

करनाल डीडीपीओ राजबीर खुंडिया ने बताया कि करनाल ब्लॉक में नगला फार्म, नीलोखेड़ी ब्लॉक में दयालपुरा, गालिब खेड़ी, गिटलपुर, गोबिंदगढ़, पखाना, निसिंग ब्लॉक में मोतिया, रणजीत नगर, निसिंग ग्रामीण।

असंध ब्लॉक में बंदराला, चकमुदरिका,गंगाटेड़ी, न्यूजिंडा, घरौंडा ब्लॉक में बेगमपुर, मलिकपुर गादियान, दारुलाम तारपुरा से एक भी नामांकन विभाग के पास नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 28 June 2023 : इस राशि के लोग ना करें अपने सहकर्मियों के साथ बहस, बाकी पढ़ें अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Environmental Protection Message : एसडीएम हर्षित कुमार ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook