Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Dayal Singh College,करनाल, इशिका ठाकुर : करनाल के जाने-माने दयाल सिंह कॉलेज में सोमवार को हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने इकट्ठा होकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी की, स्टूडेंट के एग्जाम के 10 दिन पड़े हुए हैं और एग्जाम से बिल्कुल पहले कॉलेज प्रशासन के द्वारा एक अजीबोगरीब फैसला लिया गया है जिस स्टूडेंट के 90% से ऊपर अटेंडेंस है उनसे भी फाइन लिया जा रहा है जिसके चलते आज हजारों की संख्या में कॉलेज में पहुंच कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
स्टूडेंट का कहना है कि आज तक पहले ऐसा कभी नहीं हुआ इस बार जिस स्टूडेंट की 90% से भी ऊपर अटेंडेंस है और बाकी एब्सेंट है उनसे भी फाइंन लिया जा रहा है प्रति लेक्चर ₹5 उनसे ले जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में भी 75% तक अगर किसी भी स्टूडेंट की अटेंडेंस है उनसे कोई भी फाइन नहीं लिया जाता और इस कॉलेज में भी पहले यही रुल था लेकिन इस बार कॉलेज प्रशासन ने जानबूझकर अपना रुल बदला है, इसके खिलाफ सभी स्टूडेंट इकट्ठा हुए हैं. स्टूडेंट का कहना है कि उनके अंतिम पेपर के केवल 10 दिन ही पड़े हुए हैं. अब स्टूडेंट अपना पेपर का एडमिट कार्ड लेने के लिए पहुंच रहे हैं तो उन पर फाइन लगाया जा रहा है.
कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं मिला
स्टूडेंट का कहना है कि उनकी मांग है कि जो उनसे एक्स्ट्रा फाइल लिया जा रहा है उसको ना लिया जाए , जिन स्टूडेंट की 75% से कम अटेंडेंस है उनसे फाइन लिया जाए. उसके लिए स्टूडेंट्स का एक दल कॉलेज प्रशासन से बात करने के लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं मिला है. जिसके चलते स्टूडेंट में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि उनके अंतिम पेपर के कुछ दिन ही बाकी है जानबूझकर उनसे यह फाइन लिया जा रहा है, क्योंकि बच्चों को अपने पेपर के लिए एडमिट कार्ड लेने हैं और एडमिट कार्ड लेने से पहले वह उन पर जानबूझकर फाइन थोप रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस स्टूडेंट की 75% से कम अटेंडेंस है उन्होंने अपना फाइंन भी भर दिया है लेकिन अब कॉलेज प्रशासन 90% से ऊपर अटेंडेंस वालों के भी फाइन ले रहा है जिसमें उनसे हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं.
इस मामले के ऊपर जब कॉलेज प्रशासन से बातचीत करने पर कॉलेज प्रिंसिपल आशिमा ने बताया कि यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन के अनुसार साल में एक बार फाइन लिया जाता है जो फाइन दिया जा रहा है वह यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन के अनुसार ही लिया जा रहा है यूनिवर्सिटी ने कहां है कि 75% तक अटेंडेंस वाले स्टूडेंट ही एग्जाम में बैठ सकते हैं. यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन के अनुसार हम प्रति लेक्चर ₹5 फाइन लेते हैं.
पिछले दो सालों से अटेंडेंस का फाइन चार्ज नहीं किया जा रहा था उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन के अनुसार ही फाइन लगाया गया है अगर कहीं प्रॉब्लम है तो उसको कॉलेज प्रशासन देखेगा, फाइन इसलिए भी जरूरी हो जाता है ताकि माता-पिता को भी पता रहे कि उनके बच्चे कॉलेज में कितने दिन गए हैं और कितने दिन नहीं, साल में एक बार फाइन लेने के चलते यह है समस्या हो रही है आगे सेमेस्टर के अनुसार फाइन दिया जाएगा अगर किसी बच्चे को कोई समस्या है तो उसका भी समाधान किया जाएगा.