गांधी जीवन एक आदर्श विषय पर व्याख्यान का आयोजन Karnal DAV PG College

0
468
Karnal DAV PG College
Karnal DAV PG College

करनाल, इशिका ठाकुर:

Karnal DAV PG College : करनाल डीएवी पीजी कॉलेज के कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की ओर से गांधी जीवन एक आदर्श विषय पर आयोजित व्याख्यान में विद्यार्थियों ने गांधी जीवन के आदर्शो को समझने का प्रयास किया। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के जीवन मुल्यों की कसौटी पर खरा उतरने के लिए उन्हें जीवन में धारण करने एवं उनके सिद्धांतों को स्वयं पर लागू करने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें : वर्कशाप का शुभारंभ मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना व निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब ने दीप प्रज्जवलित करके किया Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences

विद्यार्थियों ने गांधी जीवन के आदर्शो को समझने का किया प्रयास (Karnal DAV PG College)

Karnal DAV PG College
Karnal DAV PG College

प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि महात्मा गाँधी एक विचार है। जो सत्य, अहिंसा, त्याग और तपस्या के साथ – साथ अपरिग्रह, स्वच्छता, दर्शन, नैतिकता, सर्वोदय की शिक्षा देता है। हमें उनकी शिक्षाओं को धारण करते हुए समाज में भाईचारे, स्नेह, बंधुत्व की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी जी के जीवन मुल्य आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पहले थे। उन्होंने कहा कि शांति के मार्ग पर चलकर ही मानवता को बचाया जा सकता है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चरित्र, माता-पिता की सेवा, गुरुजनों का आदर, उदारवादी दृष्टिकोण का संचार किया।

इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे (Karnal DAV PG College)

कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ बलराम शर्मा ने कहा कि गांधीवादी विचार ही आज के विद्यार्थियों की समस्या का हल है। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने बनाए बिजली-पानी बचाने के विज्ञापन Advertisement For Saving Electricity And Water

ये भी पढ़ें : भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के 35 वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह हुआ आयोजित Bharat Vikas Parishad

Connect With Us: Twitter Facebook