करनाल : शैलजा के समर्थन में उतरे दलित नेता

0
443
Kumari_Selja
Kumari_Selja

प्रवीण वालिया, करनाल :

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के पूर्व सदस्य गोपाल कृष्ण सहोत्रा वाल्मीकि ने बयान में कहा है कि कुमारी शैलजा केंद्रीय मंत्री रह चुकी है और सोनिया गांधी के परिवार की मैम्बर की तरह है। सोनिया गांधी ने इन पर विश्वास करती हैं। शैलजा दलित की बेटी है और 36 बिरादरी की नेता है। जब से हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष बनी हैं तब हरियाणा में कांग्रेस के 31 विधायक जीत कर आए हैं और 36 बिरादरी के लोग कुमारी शैलजा के साथ हैं। उन्हें सब का समर्थन मिल रहा है। कुछ लोग सोनिया गांधी को भ्रमित करते हैं और हरियाणा में 2004 में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बने तो इसमें सबसे बड़ा योगदान कुमारी शैलजा का मुख्यमंत्री बनाने में था। और आज भी सभी कांग्रेस विधायकों ने आत्म मंथन किया है कि शैलजा एक अच्छी ईमानदार नेता हैं और सारे देश में दलित वोट बैंक ही नहीं बल्कि सभी जातियों का वोट है। मुझे भी वाल्मीकि समाज से पहली बार हरियाणा में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का सदस्य बनाया। सारे वाल्मीकि शैलजा के साथ है इन उपलब्धियों को देखते हुए शैलजा ने सभी को ही अपना आशीर्वाद दिया है। उनके आशीर्वाद से फले फूले हैं। मैं 9 स्टेटों का इंचार्ज था। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यू.पी., राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और जम्मू एंड कश्मीर में सारी जगह वाल्मीकि समाज खुश हुआ और शैलजा की तारीफ की। अब कई राज्यों में चुनाव होने हैं जिनमें पंजाब, यू.पी., हिमाचल आदि शामिल हैं। राजस्थान में भी चुनाव हुआ था वहां भी शैलजा के प्रभाव से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई। वहां पर कांग्रेस के अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने।