करनाल : डेयरी संचालक अपने प्लाटों की चारदीवारी शुरू कर पिंगली काम्पलैक्स में शिफ्ट होने की करें तैयारी : निगमायुक्त

0
303
MC. Dr. Manoj Kumar, karnal,
MC. Dr. Manoj Kumar, karnal,

प्रवीण वालिया, करनाल :

शहर में मौजूद डेयरी संचालकों को नगर निगम की ओर से कुछ दिन पहले दी गई चेतावनी का असर दिखाई देने लगा है। इसके चलते गुरूवार को कुछ डेयरी संचालक नगर निगम आयुक्त डा. मनोज कुमार से मिले और उन्होंने शहर से बाहर डेयरी शिफ्टिंग को लेकर कुछ ओर मोहलत मांगी। इस पर निगम आयुक्त ने चेतावनी को लेकर निगम के आदेशों की पुन: याद दिलाते संचालकों से कहा कि बहुत हो चुका, अब ओर मोहलत नहीं मिलेगी, पहले डेयरियों को पिंगली स्थित डेयरी काम्पलैक्स में ले जाने की कार्रवाई करें और अपने प्लाटों की बाऊंडरी बनाएं। इस कार्रवाई के बाद ही डेयरी संचालकों के साथ किसी तरह की वार्ता सम्भव हो सकेगी।  निगमायुक्त ने डेयरी संचालकों से कहा कि निगम की ओर से डेयरी शिफ्टिंग मामले में जो भी सहयोग बन पड़ेगा, उसे जरूर देंगे, लेकिन डेयरी संचालकों की ओर से शिफ्टिंग की कार्रवाई की पहल के बाद ही यह सब होगा। डेयरी संचालकों और निगम आयुक्त के बीच हुई इस भेंट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अब डेयरी शिफ्टिंग का लम्बे समय से चला आ रहा मामला तेजी पकड़ेगा।
यह था मामला :
बता दें कि नगर निगम आयुक्त की ओर से कुछ दिन पहले डेयरी संचालकों के नाम जो आदेश जारी किए गए थे, उनमें साफ कहा गया था कि यदि एक महीने के अंदर शहर में मौजूद डेयरी संचालक अपनी डेयरियों को शहर से बाहर पिंगली स्थित काम्पलैक्स में शिफ्ट करने को लेकर कोई रूचि नहीं दिखाएंगे, तो निगम ऐसी डेयरियों के पशुओं को शहर से बाहर करने में कोई हिचकिचाहट नहीं करेगा। आदेशो में यह भी कहा गया था कि डेयरियों से न केवल शहर में सफाई बाधित हो रही है, अपितु इनसे निकलने वाले गोबर और वेस्ट से सीवरेज और नाले चौक हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर नागरिकों की निगम में आए दिन शिकायतें लगातार आ रही हैं।