प्रवीण वालिया, करनाल :

अथक परिश्रम से अन्न उत्पादन कर देश के नागरिकों का पेट भरने वाले किसानों को भाजपाइयों द्वारा देशद्रोही और मवाली की संज्ञा दिए जाने पर कांग्रेस कमेटी हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राय सिंह गुर्जर ने गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शाखाओं में जाकर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान से ही देश के विभाजन और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की अनैतिक शिक्षा प्राप्त करने वाले संघ के नेता और भाजपाई देश की आजादी एवं विकास में अहम भूमिका निभाने वाले  किसानों की पीड़ा को कभी नहीं समझ सकते। उन्होंने कहा कि देश के सैकड़ों ऐतिहासिक किसान संगठनों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को कुचलने की साजिश करने वाले और किसानों को देशद्रोही, मवाली, अराजक तत्व और तथाकथित संगठन कहने वाले भाजपा नेताओं को माफी मांगनी चाहिए। देश के अन्नदाताओं की फसल और उनके भविष्य को बचाने की हर मुहिम में कांग्रेस पार्टी सदैव सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करती रहेगी।

प्रोफेसर राय सिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा के मंत्री से लेकर संतरी तक पिछले आठ महीने से किसान के कठोर तप और तपस्या के पवित्र आंदोलन को जिस प्रकार डराना, झुकाना और तोड चाहते हैं, उसे कांग्रेस कभी नहीं होने देगी। एक विपक्ष की सजग भूमिका के रूप में किसानों के अधिकारों को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर किसानों को समर्थन देने के लिए पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को गिरफ्तार करने से सरकार की बौखलाहट उजागर हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन काले कृषि कानून किसान के भविष्य को देखकर नहीं बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था की सबसे मजबूत कड़ी खेती में अपने मुट्ठी भर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा की गई मदद का एहसान चुकाने के लिए कानून बनाए गए। गुर्जर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसान परिवार के सदस्यों ने इन कृषि काले कानूनों के हर अध्याय को पढ़कर समझ लिया है कि भाजपा के कंपनी राज को किसी भी कीमत पर स्थापित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की हर नीति में लूट खसोट झूठ और फरेब एवं जासूसी तथा षड्यंत्र है।