करनाल : फोन टेपिंग के मामले में कांग्रेस नेता करेंगे आज राजभवन तक मार्च

0
346
Rai Singh Gurjar
Rai Singh Gurjar

प्रवीण वालिया, करनाल :

फोन टेपिंग मामले में केंद्र में सत्तासीन भाजपा पर हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी हरियाणा के प्रवक्ता राय सिंह गुर्जर ने कहा कि जासूसी, षड्यंत्र, धोखाधड़ी व विघटनकारी नीतियां केंद्र में सत्तासीन भाजपा की विचारधारा में सदैव शामिल रही हैं। भाजपा ने 7 वर्षों से सत्ता में बैठकर लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों का दुरुपयोग करके तानाशाही का तांडव मचाया हुआ है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को कांगेस नेता चंडीगढ़ में इसके खिलाफ राजभवन तक मार्च करेंगे। प्रो. राय सिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा का यह घृणित चेहरा उजागर होने के बाद देश के गृहमंत्री को बर्खास्त कर उनके द्वारा पिछले 7 वर्षों में किए गए सत्ता के दुरुपयोग की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए। राय सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक दोहरा चरित्र और राष्ट्र विभाजन की नीति अपनाना भाजपा का इतिहास रहा है। इस पार्टी ने सत्ता के अंदर और बाहर बैठकर हमेशा ही राष्ट्र को कमजोर किया है। देश में लोकतांत्रिक मयार्दाओं और गरिमा को तार-तार कर के विपक्ष के नेताओं, न्याय एवं सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारियों और राष्ट्र के सजग प्रहरी मीडिया की जिस प्रकार जासूसी की गई, वाह बेहद घिनौना कार्य है।