District Coordinator Trilochan Singh : पंगु हुई कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेवार मुख्यमंत्री इस्तीफा दें : त्रिलोचन सिंह

0
119
District Coordinator Trilochan Singh
District Coordinator Trilochan Singh

Aaj Samaj (आज समाज),District Coordinator Trilochan Singh,करनाल,19 फरवरी , इशिका ठाकुर : करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि सीएम सिटी क्राइम सिटी बन चुकी है। बीते रोज चोरों ने सिविल लाइन थाने से 50 मीटर की दूरी पर एक बैंक के एटीएम तोड़ कर लाखों रुपए की चोरी कर ली। इसी मॉल रोड पर करनाल डीसी और पुलिस अधीक्षक के निवास हैं और यही सडक़ रामनगर में सीएम आवास की ओर जाती है।

वीआईपी रोड पर चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। सोमवार को नमस्ते चौक के नजदीक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार सालों में लूट, चोरी, डकैती, धोखाधड़ी, महिलाओं पर अत्याचार की वारदातों में इजाफा हुआ है। कांग्रेस ने पिछले दिनों चोरियों की भरमार है, सोई हुई सरकार है प्रदर्शन कर सरकार और करनाल पुलिस प्रशासन को जगाने का काम किया था।

खेद की बात है कि सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। इससे साफ जाहिर हो रहा है सीएम को करनाल की जनता की परवाह नहीं है। कर्ण नगरी की जनता में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। ऐसे में पंगु हुई कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी लेते हुए सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वह सरकार से मांग करते हैं कि करनाल में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए।

Connect With Us: Twitter Facebook