करनाल : प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में लाती हैं निखार : सैनी

0
394
online competition
online competition

प्रवीण वालिया, करनाल :

डीएवी पीजी कालेज करनाल के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा आनलाईन पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, कोविड-19 के दौरान विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल तथा ग्रीन टेक्नोलाजी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आनलाईन प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य डा. रामपाल सैनी ने कहा कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में निखार लाती हैं साथ ही यह भी दोहराती है कि सुधार कि कहां आवश्यकता है। उन कमियों को दूर कर या उनमें सुधार कर हम बड़े से बड़े उदेश्य को प्राप्त कर सफलता के पायदान पर खड़े हो सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा. पूनम वर्मा, डा. लवनिश, डा. अनिता शर्मा, प्रो रजनी सैनी, प्रो जुझार सिंह शामिल रहे। जिनके निर्णय अनुसार बीसीए तृतीय वर्ष के राजकुमार को प्रथम, बीसीए द्वितीय के शुभम और गुरजंत को दुसरा तथा बीएससी थर्ड के रेहान और मेघा को तिसरा पुरस्कार मिला। पारस और हितेश को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कंम्प्यूटर विभाग के डा. अमरीश अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।