प्रवीण वालिया, करनाल:
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि आमजन को कोरोना महामारी के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरुक रहने की जरूरत है। इसके लिए लोगों को सरकार व प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित है। ऐसे में सरकार द्वारा लोगों को डेंगू व मलेरिया की रोकथाम संबंधी जागरूक करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाले एडीज मच्छर के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आमजन को यह भी जानकारी दी जा रही है कि यह मच्छर साफ पानी में पनपता है और केवल दिन के समय काटता है।
आमजन को पानी से भरे हुए बर्तन व छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखना चाहिए। एक जगह पर पानी को इक्ट्ठा न होने दें तथा घरों के आसपास गंदगी न फैलने दें। मच्छर ठहरे हुए पानी में अंडे देते है, जिससे मलेरिया व डेंगू की बीमारी फैलने वाले मच्छरों की बढ़ोतरी तेजी से होती है। अकस्मात तेज बुखार होना, अचानक तेज सिर दर्द होना, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना आदि ऐसे लक्षण दिखते ही प्राथमिकता तौर पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाएं। उन्होंने कहा कि आमजन रात के समय पूरी बाजू के कपड़े पहने, मच्छरदानी का प्रयोग करे, सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस (ड्राई डे) मनाए, सप्ताह में एक दिन कूलरों, टंकियों, हौदियों, पशु-पक्षियों के बर्तनों को धोकर व सुखाकर कर दोबारा पानी भरे, ताकि लारवा न पनप सके। उन्होंने कहा कि डेंगू व मलेरिया की रोकथाम को लेकर सभी सीएचसी व पीएचसी पर विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरुक किया जा रहा है।