करनाल : सिक्खों पर गई टिप्प्णी निंदनीय : जगजीत अरोड़ा

0
433
Interaction with journalists in the office of Sikh Jagriti Manch
Interaction with journalists in the office of Sikh Jagriti Manch

प्रवीण वालिया, करनाल :

सिख जागृति मंच के प्रधान जगजीत सिंह अरोड़ा व महासचिव हरविंदर सिंह ने संयुक्त तौर पर कहा कि गुणी प्रकाश व प्रवीण मथाना ने जो सिख समाज के प्रति टिप्पणी की है वह निंदनीय है व अशोभनीय है। वह  सिख जागृति मंच के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज में हिंदू सिख भाईचारा को तोड़ने का काम करते हैं। क्योंकि ऐसे लोग केवल अपनी झूठी वाहवाही के लिए बयान देते हैं जिससे समाज में झगड़े फसाद हों। इन लोगों का काम यही है। ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए ताकि समाज में भाईचारा कायम रहे। इस अवसर पर जगजीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि सिख समाज का पहले धर्म बचाने में और बाद में देश को आजाद करवाने में सबसे बड़ा योगदान है। सिख समाज हमेशा देश सेवा के लिए सबसे आगे रहा है। लेकिन कुछ लोग आपसी भाईचारा खराब करने पर तुले हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर महेंद्र सिंह, सुखचैन सिंह, सुखविंदर सिंह, जत्थेदार इकबाल सिंह व सिख नेता नरेंद्र सिंह कत्याल सहित अन्य मौजूद रहे।