करनाल: सी.एम. सिटी के लिए सुखद समाचार, रविवार नहीं मिला कोरोना का कोई मरीज 

0
399
corona
corona
प्रवीण वालिया,करनाल:
पिछले कईं दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार नियंत्रण में है। रविवार को जिला में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला, जबकि 8 मरीज ठीक हुए है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक 444535 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 404235 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगिटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1058 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 39986 पॉजिटिव केस सामने आए थे जिनमें से 39419 मरीज ठीक होकर घर चले गए।
उन्होंने बताया कि जिला का पॉजिटिविटी रेट 7.10 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.58 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। इसके साथ-साथ जिले में रविवार को कोरोना से संक्रमित कोई नया पॉजिटिव केस नहीं मिला। जिला में कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। जिला में अब तक 550 कोरोना पोजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के 17 एक्टिव केस है। डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा घर पर रहें तथा पैनिक न बनाएं।