Karnal CM Flying Team Raid
मौके पर पहुचे फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने डेयरी से दूध, घी, मक्खन ओर पनीर के सैम्पल लिए
इशिका ठाकुर, करनाल
आज करनाल में फूसगढ़ रोड पर उस समय भगदड़ मच गई जब सीएम फ्लाइंग ने वहां पर मौजूद दूध की डेरी में रेड की। वहां पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने कई दूध की डेरी ऊपर जाकर जांच की और वहां जो प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे थे उन के सैंपल भरे गए जिनकी जांच की। रिपोर्ट 14 दिन में आएगी उस आधार पर ही इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
Karnal CM Flying Team Raid
सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर संदीप कादियान ने कहा कि हमें पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि यहां पर दूध की डेरी पर मिलावट की चीजें दी जाती है। इसलिए आज हमने 5 प्रोडक्ट्स के सैंपल भरे हैं वही अंदेशा जताया जा रहा है कि यूपी से मिलावटी दूध यहां पर लेकर आया जाता है और उसके उत्पाद बनाकर यहां पर बेचे जा रहे हैं
Karnal CM Flying Team Raid
आज दूध ,पनीर,घी, मटर और दही 5 उत्पादों को कोई सैंपल भरे गए हैं जिनको जांच के लिए लाभ में भेजा जा रहा है। इंस्पेक्टर संदीप का कहना है कि हम लगातार खाद्य पदार्थों की जो फैक्टरी होती है उन पर रैड करते हैं ताकि किसी भी ग्राहक को खराब उत्पादन न मिले।
Karnal CM Flying Team Raid
Read Also : Dr. M.K. Otani Visits Buddhist Stupa Chaneti डॉ. एम.के. ओतानी ने बौद्ध स्तूप चनेटी का दौरा किया
Connect With Us : Twitter Facebook