प्रवीण वालिया, करनाल :
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल सुश्री जसबीर ने इन्द्रा चक्रवर्ती ग्राम (कुष्ट आश्रम) घोघड़ीपुर रोड करनाल का दौरा किया। इस दौरान सी.जे.एम. ने वहां रह रहे लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सीजेएम ने बताया कि कुष्ट आश्रम के प्रधान से हुई बातचीत से पता चला कि उनके यहां मुख्य समस्या राशन न मिलने की है, वहां पर बहुत लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं तथा बहुत सारे लोगों के राशन कार्ड बी.पी.एल. कैटेगरी के नहीं हैं। समर्पण मानव सेवा समिति से विनोद कुमार, देवेन्द्र तथा दिलबाग इस दौरान सीजेएम के साथ रहे।