प्रवीण वालिया, करनाल :
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, करनाल जसबीर ने नारी निकेतन और महिला आश्रम का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं को जाना। उन्होंने निर्देश दिए कि नारी निकेतन में सफाई को महत्व दिया जाए ताकि बीमारी न फैल सके। सीजेएम ने बताया कि महिला आश्रम के दौरे के दौरान कचरे के निपटान ठीक नहीं था, कई जगह कचरा दिखाई दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि कचरे को इक्ट्ठा किया जाए तथा साफ-सफाई की जाए और बारिश के कारण जो जल भराव है उसको खाली किया जाए ताकि महिलाओं को कोई दिक्कत न आए। अधीक्षक नारी निकेतन ने बताया कि नारी निकेतन में कुछ मूक और बधिर महिलाएं रहती हैं जबकि कुछ अन्य मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। समय-समय पर महिलाओं से उनकी जरूरतों के लिए परामर्श किया जाता है तथा इनकी डाक्टरी जांच की जाती है।