करनाल: सीजेएम ने किया सावित्री बाई फुले लाइब्रेरी का उद्घाटन

0
470
cjm
cjm

प्रवीण वालिया, करनाल:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटेल में ब्रेकथ्रू संस्था व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों की शिक्षा को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अथिति चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करनाल जसबीर ने शिरकत की। इस अवसर पर ब्लॉक एजुकेशन आफिसर, साइंस स्पेशलिस्ट सुशील कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीजेएम जसबीर ने तारों की टोली के सितारों के साथ वर्तमान में पढ़ाई को लेकर आ रही चुनोतियां को लेकर बातचीत की व किस तरह से उसका समाधान कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी को सम्बोधित किया व साथ ही तारों की टोली की कक्षाओं के अनुभवों को सभी सितारों से सुना। रोशन तारा नीरू ने बताया कि हमे इस कक्षा में हमे हमारे अधिकारों, पढ़ाई, कर्तव्यों को लेकर जागरूक किया जाता है और बताया जाता है कि लड़के व लड़कियों में भेदभाव नहीं होना चाहिए।

इसके बाद सभी अतिथियों के द्वारा स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इसके बाद सीजेएम ने ब्रेकथ्रू वालंटियर व ओजस यूथ क्लब के द्वारा बनाई गई सावित्री बाई फुले की लाइब्रेरी का उद्घघाटन किया। उन्होंने बताया कि यह गांव की लड़कियों का बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय कार्य है और लड़कियों को आगे आना चाहिए और प्रत्येक माता पिता को अपने बच्चों का साथ देना चाहिए। बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार कार्य करने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। ब्लॉक एजुकेशन आफिसर सुदेश ठकराल ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गांव की लड़कियों के द्वारा यह बेहतर शुरूआत है जिसमे सभी गांव वालों को अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर ब्रेकथ्रू से मुकेश, प्रदीप, अनुपम शिक्षा निकेतन स्कूल से समन्दीप सर, ओजस यूथ क्लब के सभी साथी व गांव के लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन काजल ने किया।