प्रवीण वालिया, करनाल :

करनाल नैशनल हाईवे पर एक कार में आग लग गई। समय रहते कार में सवार तीनों लोग बाहर सुरक्षित निकल गए। देखते ही देखते आग की लपटे तेज हो गई और कार धूं-धूं कर जलने लगी। चारों ओर धुंआ ही धुंआ फैल गया। आग किन कारणों से लगी अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन आग की लपटों में गाड़ी जलकर पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो चुकी है। पुलिस अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कार में सवार तीन लोग दिल्ली से जालंधर की ओर जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि तीनों लोग सुरक्षित हैं व सामान भी निकाल लिया गया था। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मौके पर आकर कार में लगी आग पर तुरंत काबू पाया।