प्रवीण वालिया,करनाल:
करनाल जिला के लोगों को कोविड के कारण बंद पड़ी लंबे रूटों की दूरी की बसों के फिर से चालू होने से राहत मिलेगी। बता दें कि कई रूटों पर विभाग की लंबे रूटों की बसें शिमला हरिदवार,देहरादून व कटड़ा के लिए कोविड के कारण स्थगित कर रखी थी लेकिन करनाल डिपो ने अधिकारियों के आदेश के बाद इसे फिर से चालू कर दिया है। अब लोग इन रूटों पर आरामदायक सफर कर सकेंगे। बसें पुन: चालू होने के बाद करनाल के लोगों में खुशी की लहर है। करनाल के लोगों ने जी.एम. करनाल का घन्यावाद किया है। इसके अलावा भी लोकल रूटों पर भी बसों की समय सीमा बढ़ा दी गई है। ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। करनाल डिपो के डीआई राजपाल व टै्रफिक इंचार्ज नफे सिंह ने बताया कि कोविड काल के कारण बसें दूसरी स्टेट में नहीं जा रही थी जिन्हें अब पुन: अधिकारियों के आदेश मिलते ही पुन: शुरू किया गया है। अब लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न होगी।
इस बारे आज समाज ने कुछ लोगों से बाताचीत की तो करनाल के रमण अरोड़ा व सुनील विरमानी ने कहा कि रोडवेज ने लंंबी दूरी की सीधी जाने वाली बसों को पुन: चलाकर लोगों को एक बड़ी राहत प्रदान की है। क्योंकि इन शहरों में जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। खासतौर पर बुर्जगों व बच्चों के साथ सफर करने वाले परिवारों को तो काफी दिक्कतें आ रही थी। उन्हें इन शहरों तक जाने के लिए लोकल बसों में यात्रा करके अपने गंतव्य तक लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी।
इस बारे संजीव मल्होत्रा, राजेश मदान ने कहा कि रोडवेज करनाल डिपो ने लंबी दूरी की बसों को चलाकर व लोकल बसों के टाईम टेबल में इजाफा करके लोगों को सुविधा प्रदान की है। इसके लिए हम जीएम के आभारी हैं। अब लोग पुन: लंबी दूरी तय करने के लिए लोकल बसों में सफर करने से बच सकेंगे, वहीं बार बार बसें बदलने के झंझट से भी उन्हें निजात मिलेगी।
सोमनाथ अरोड़ा व डीएल गुप्ता ने कहा कि लोगों को एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए इस समय बसों की काफी कमी महसूस हो रही थी लेकिन कोविड के कारण सरकार ने बसों की संख्या कम कर रखी थी जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। अमीर लोग तो कारों में लंबी दूरी तय करके चले जाते हैं लेकिन गरीब व आम लोग तो बसों में ही यात्रा करते हैं। जिससे यात्रियों का भारी असुविधा हो रही थी। लेकिन रोडवेज ने यह दोबारा सर्विस शुरू करके लोगों को इस तरह से काफी राहत प्रदान कर दी है। लोग अब काफी खुश हैं।
मीत सिंह सचदेवा व रामलाल सुखीजा का कहना है कि कोविड काल के दौरान पिछले डेढ़ साल से दूसरे शहरों व स्टेट में जाने के लिए बसों की संख्या काफी कम है। जिस कारण से लोगों को जरूरी कामों के लिए भी प्राईवेट साधनों से गंतव्य पर पहुंचना पड़ रहा है। इस तरह से लोगों को दोगेने दाम खर्च करके अपने रिश्तेदारी या जरूरी कामों के लिए ज्यादा रकम खर्च करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन अब करनाल डिपो ने पुन: लंबे रूटों की दूरी की बसों को शुरू किया है। उससे सभी लोगों को सकून मिला है। उन्होंने कहा कि रोडवेज की बसों के शुरू करने के लिए करनाल रोडवेज के जीएम बधाई के पात्र हैं। लंबे रूटोंकी दूरी के साथ रोडवेज ने लोकल रुटों के समय में बढौतरी कर लोगों को राहत प्रदान की है।