Karnal Assembly By-Election : 6 मई तक उम्मीदवार कर सकेंगे अपना नामांकन दाखिल – जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह

0
117
करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू
करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू
  • लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू
  • लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार उपायुक्त न्यायालय कक्ष में जमा करवाएं अपना नामांकन पत्र।
  • करनाल विधानसभा उपचुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार एसडीएम न्यायालय कक्ष में जमा करवाएं अपना नामांकन पत्र ।
  • 5 मई रविवार अवकाश के दिन नहीं भरे जाएंगे नामांकन, 7 मई को होगी नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल, 9 मई को ले सकेंगे नामांकन वापिस।

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Assembly By-Election,करनाल: पूरे देश में लोकसभा चुनाव माहौल चल रहा है और हरियाणा में 25 में को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा जिसके लिए सभी प्रत्याशियों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा के उप चुनाव को लेकर 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी हो चुकी है।

अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आगामी 6 मई तक प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। लोकसभा आम चुनाव में नामांकन के लिए फार्म नम्बर-2 ए तथा विधानसभा उपचुनाव के लिए फार्म नम्बर-2 बी निर्धारित है, जिसके साथ फार्म नम्बर 26 में एफिडेविट भी देना होगा। लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों से नामाकंन लघु सचिवालय स्थित प्रथम मंजिल पर उपायुक्त न्यायालय कक्ष में लिए जाएंगे। इसी प्रकार से करनाल विधानसभा का उपचुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के नामांकन करनाल एसडीएम न्यायालय कक्ष में लिए जाएंगे।

7 मई को होगी नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 29 व 30 अप्रैल तथा 1, 2, 3,4, और 6 मई तक भरे जाएंगे। इसी बीच 5 मई को रविवारीय अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं लिए जाएंगे। इसके बाद 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 9 मई को नाम वापिस लिए जा सकेंगे और इसी दिन आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आबांटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार नामांकन भरने वाले उम्मीदवार सहित केवल 4 आदमी अंदर आ सकेंगे, शेष व्यक्ति व गाडिय़ां 100 मीटर के दायरे से बाहर ही रहेंगी।

लोकसभा आम चुनाव में सामान्य श्रेणी उम्मीदवारों के लिए 25000 रुपये व एससी उम्मीदवारों के लिए 12500 रुपये होगी प्रतिभूति राशि। करनाल विधानसभा उपचुनाव में सामान्य श्रेणी उम्मीदवारों के लिए 10000 रुपये व एससी उम्मीदवारों के लिए 5000 रुपये होगी प्रतिभूति राशि।

लोकसभा के आम चुनाव व करनाल विधानसभा के उपचनुाव के लिए मतदान 25 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाया जाएगा इसके लिए नामांकनों की जांच व सुरक्षा राशि सहित सभी कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रतिभूति राशि 25 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 12 हजार 500 रुपये है। इसी प्रकार से विधानसभा उपचुनाव में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रतिभूति राशि 10 हजार रूपये तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए प्रतिभूति राशि 5 हजार रूपये है। उन्होंने बताया कि लोकसभा के आम चुनाव व करनाल विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान 25 मई को प्रात: 7 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक होगा तथा मतों की गणना 4 जून को होगी। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रथम दिन किसी भी राजनैतिक दल व आजाद प्रत्याशी ने नहीं भरा नामांकन पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव तथा करनाल विधानसभा के उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्र प्रक्रिया के दौरान प्रथम दिन किसी भी राजनैतिक दल व आजाद प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

Connect With Us : Twitter Facebook