करनाल : महिला पुरस्कार के लिए 18 अक्तूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

0
407
online portal
online portal

प्रवीण वालिया, करनाल :
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं जिला स्तर पर 18 अक्टूबर तक महिला आश्रम में स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकती हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपये, कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज के लिए एक लाख, लाईफ-टाईम अचीवर्स अवार्ड के लिए 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इसी प्रकार से ए.एन.एम/नर्स/महिला एम.पी.डब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, साक्षर महिला समूह सदस्य, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा महिला उद्यमियों को 21-21 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए योग्यताएं व शर्ते अनुसार विभाग की वैबसाईट पर आवेदन कर सकते हैं।