प्रवीण वालिया, करनाल:
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि करनाल जिला में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक 2003 लाभ पात्रों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। इस योजना के तहत लाभपात्रों को 6 करोड़ 30 लाख रुपए की राशि उनके खाते में सीधे भेजी गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में संशोधन किया गया है जिसके तहत अब सभी वर्गो के परिवार को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। जो परिवार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में कवर नहीं होते हैं, को विवाह की तिथि से 30 दिनों के अन्दर-अन्दर विवाह का पंजीकरण करवाने पर मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत विवाहित जोड़े को कल्याण विभाग के माध्यम से शगुन के तौर पर एक मिठाई का डिब्बा व 1100 रुपए नकद दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि अनुसूचित जातियां तथा पिछड़े वर्ग कल्याण द्वारा जो भी स्कीमें क्रियान्वित की जा रही है, उन सभी स्कीमों को परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने किसी भी नजदीकी सीएससी पर जाकर परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं। परिवार पहचान पत्र जिला के सभी गांवों, नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्रों में बनाए जा रहे है। सरकार की कई ऐसी योजनाएं होती है, जिनका लाभ सीधा जरूरतमंदों तक समय पर पहुुंचना जरूरी होता है। परिवार पहचान पत्र एक विस्तृत डाटा बेस है जिसमें नागरिकों की सभी प्रकार की जानकारियांं शामिल की गई है। इसमें परिवार की आर्थिक स्थिति समेत परिवार के सदस्यों की आयु, जाति, शिक्षा, रहन-सहन व संसाधनों आदि का पूरा विवरण शामिल होता है।