करनाल : कृषि यंत्र चोरी करने वाला गैग काबू

0
385
accused
accused

प्रवीण वालिया, करनाल :
दिन में रैकी कर, रात को हथियारों से लैस होकर कृषि यंत्रों की चोरी करने वाला एक गैंग करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ ने काबू किया है। करनाल पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने 2/3 जुलाई की रात को गिरोह बनाकर घातक हथियारों के साथ राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों फरमान जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हनीश, निजाकत जिला सहारनपुर को सूचना पर प्लान बनाकर लूट का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया था। अंधेरे का फायदा उठाकर चौथा आरोपी मनवर बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पर भागने में सफल रहा था। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 12 बोर, एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर, 6 जिंदा कारतूस व एक लोहे की सरिया बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना सदर करनाल में धारा 398,401 आईपीसी व 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को 3 जुलाई को रिमांड पर लिया गया। दौराने रिमांड पुलिस टीम द्वारा फरार चौथे आरोपी मनवर उपरोक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दौराने रिमांड पूछताछ में आरोपियों द्वारा जिला करनाल के अलग-2 थाना क्षेत्रों में से खेतों व घरों के बाहर खड़े कृषि यंत्र चोरी करने की 8 वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर दिन के समय खेतों में व घरों के बाहर खड़े कृषि यंत्रों व अन्य सामानों की रैकी करते थे। फिर रात के समय अपने एक ट्रैक्टर पर सवार होकर हथियारों से लैस होकर आते थे और उक्त सामानों को अपने ट्रैक्टर से खींचकर या फिर उसपर लोड करके मौका से फरार हो जाते थे। आरोपियों द्वारा चोरी करने के बाद चोरीशुदा सामान को अपने घर पर व गन्ने के खेतों में छुपाकर रखा हुआ था ताकि सारे सामान को इक्ट्टठा करके उसको एक साथ बेचा जा सके और मोटी कमाई की जा सके। आरोपियों को जेल भेजा गया।