करनाल : एचएसएससी की परीक्षा को नकलरहित व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम : अदिति

0
424
Preparation for the exam in the auditorium of the Mini Secretariat
Preparation for the exam in the auditorium of the Mini Secretariat

प्रवीण वालिया, करनाल :

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 7 व 8 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा को नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा की नोडल अधिकारी एवं करनाल सहकारी चीनी मिल की एम.डी.अदिति ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने बताया कि योग्य युवाओं का चयन हो, इसके लिए आयोग ने लिखित परीक्षा को काफी सतर्कता से आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिले में परीक्षा को लेकर 63 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिसमें करीब 18 हजार 800 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि 7 व 8 अगस्त को होने वाली पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) की लिखित परीक्षा कोविड-19 के प्रोटोकोल के अनुसार आयोजित की जाएगी। इसके लिए डयूटी पर तैनात सभी अधिकारी व केन्द्र अधीक्षक परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों से मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जो स्टाफ डयूटी पर रहेगा वह मास्क के साथ-साथ गलब्ज भी पहनकर परीक्षा केन्द्र में आएंगे। परीक्षा 2 सत्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें सुबह के सत्र में 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक तथा सायं के सत्र में 3 बजे से सायं 4 बजकर 30 मिनट तक परीक्षा होगी।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर बैठने की व्यापक व्यवस्था हो
उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को नकलरहित बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि वह परीक्षा के दौरान विशेष ध्यान रखें, सभी परीक्षा केन्द्रों पर बैठने की व्यापक व्यवस्था हो, सभी परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाईज किया जाए, शौचालय की व्यवस्था हो, पीने के पानी का उचित प्रबंध हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजित होने से पहले ही सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करें ताकि कमी का पता चल सके। परीक्षा की नोडल अधिकारी अदिति ने बैठक के बाद परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अगस्त, सितम्बर, अक्तूबर और नवम्बर माह में आयोजित होने वाली परीक्षाओं हेतु परीक्षा केन्द्र बनाए जाने को लेकर अनाज मंडी स्थित एग्रो माल का निरीक्षण करें ताकि भविष्य में एग्रो मॉल को स्थायी परीक्षा केन्द्र के रूप में उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि निरीक्षण की रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं ताकि एग्रो मॉल को परीक्षा केन्द्र बनाए जाने पर निर्णय लिया जा सके।