प्रवीण वालिया, करनाल :

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला में संभावित संक्रमण लहर से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सरकारी व निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ ही इन्हें सुदृढ़ बनाया जा रहा है। जिला में बैडों की संख्या को बढ़ाकर करीब 750 कर दिया गया है। कोविड प्रबंधन तैयारियों के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को संभावित संक्रमण लहर की तैयारियों सहित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी दे रहे थे। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त योगेश कुमार, नगरनिगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता संजय रहाड़, उप निदेशक कृषि डा. आदित्य प्रताप डबास, सीएमओ योगेश शर्मा, केसीजीएमसी के निदेशक डा.जगदीश दुरेजा, डीआरओ श्याम लाल, एडीआईओ परमिन्द्र सिंह, जिला बागवानी अधिकारी डा. मदन लाल सहित अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी उपायुक्तों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण की संभावित लहर से निपटने की पूरी तैयारी है। जिला में बैडों की संख्या करीब 750 है। इसी प्रकार आक्सीजन पाइल लाइन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिले की 4 सीएचसी में आक्सीजन प्लांट का काम चल रहा है। केसीजीएमसी व सामान्य अस्पताल करनाल में एक-एक प्लांट लगाया गया है। जिले में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए केसीजीएमसी में सामान्य 60 बैड, 26 आईसीयू बैड और 14 एनआईसीयू बैड बनाए गए हैं। जिले में करीब 5 लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिनमें 4 लाख पहली डोज हैं। वैक्सीन लगाने का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि किसानों को धान की जगह दूसरी वैकल्पिक फसलों की बुआई के लिए जागरूक किया जा रहा है। जल शक्ति अभियान के तहत पौधारोपण, जल सरंक्षण संबंधी कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। जिला में सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।