Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Administration And NDRF Team, इंद्री, 12जुलाई, इशिका ठाकुर :
करनाल प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को बचाने के लिए दिन-रात राहत कार्य कर रही है।कहीं गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है तो कहीं घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया । इसी प्रकार इंद्री के गांव डेरा हलवाना की रहने वाली शीतल गर्भवती है।
गुरुवार को अचानक से तबीयत बिगड़ी तो एसडीएम अशोक कुमार से संपर्क किया। जानकारी मिलते ही एसडीएम ने एंबुलेंस रवाना की और तत्काल शीतल को इंद्री के सबडिविजन अस्पताल पहुंचाया। इसी तरह जपती छपरा की रहने वाली आशा भी गर्भवती है। उसकी तबीयत बिगड़ी तो तत्काल जिला प्रशासन की टीम ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
गांव हलवाना में घायल पति-पत्नी को पहुंचाया गया सरकारी अस्पताल
गांव हलवाना में बाढ़ के पानी की वजह से एक मकान ढह गया। इस मकान में अनार सिंह (50) और उसकी पत्नी अनार कौर (48) घायल हो गए। यह सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली तो तत्काल टीम भेजकर उन्हें इंद्री के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। अब दोनों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।
खाने की सामग्री पहुंचा रही एनडीआरएफ
जिन भी गांवों में खाने की सामग्री व स्वास्थ्य सेवाओं की जरुरत है, वहां तक एनडीआरएफ की टीम पहुंच रही है। वाटर बोट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा जा रहा है और उन्हें हर संभव मदद दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 13 July 2023 : इन 4 राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें अपना दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप
Connect With Us: Twitter Facebook