प्रवीण वालिया, करनाल:
हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, सोनीपत, जींद, झज्जर व गुरूग्राम में भी चोरी की वारदातों को दे चुका है अंजाम
कैथल रोड पर स्थित नई पुलिस लाईन के सरकारी क्वार्टरों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। बता दें कि आरोपी द्वारा चार क्वार्टरों से चोरी की गई थी और उनमें शातिर तरीके से नकदी व जेवरात लेकर मौका से फरार हो गया था। इस संबंध में दिनांक 18 जनवरी 2021 को थाना रामनगर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380,457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम को सौंपी गई। तफ्तीश के दौरान मुख्य सिपाही गुरपाल व सहयोगी टीम ने चोरी की उपरोक्त वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी जसविंद्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी डबवाली जिला सिरसा को 5 जुलाई को माननीय न्यायालय रोहतक से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया और पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड पूछताछ में आरोपी ने चोरी की उपरोक्त वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा किया।
जिस पर आरोपी के कब्जे से उपरोक्त वारदात में चोरी किए गए सोने के जेवरात को बरामद किया गया। दौराने रिमाण्ड जांच में पाया कि आरोपी पुलिस लाईनों में बने क्वार्टरों को निशाना बनाता था। आरोपी फरीदाबाद जेल में जेल वार्डन की नौकरी करता था। चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए आरोपी अपने पास एक गाड़ी रखता और अपनी वार्डन की वर्दी पहनकर रखता था। जिसकी वजह से वह रात के समय पुलिस लाईनों में आसानी से प्रवेश कर जाता था और किसी को उस पर शक भी नहीं होता था। उसके बाद आरोपी वर्दी पहनकर पुलिस लाईन में ताला लगे हुए क्वार्टरों की तलाश करता और फिर उन क्वार्टरों का ताला तोड़कर उनमे से जेवरात व नकदी लेकर मौका से फरार हो जाता था। आरोपी ने पुलिस लाईन करनाल के अलावा हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, सोनीपत, जींद, झज्जर व गुरूग्राम की पुलिस लाईनों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।