प्रवीण वालिया, करनाल :

जेब से नकदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 15 जुलाई की सुबह के समय अनिल कुमार निवासी इंद्री, जिला करनाल, सब्जी मंडी इंद्री में गया हुआ था। उसी समय सब्जी मंडी में किसी अज्ञात आरोपी ने उसकी जेब से उसके 4800 रूपए रुपए चोरी कर लिए थे। इस संबंध में अनिल उपरोक्त के ब्यान पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री जिला करनाल में धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक रमेश चंद थाना इंद्री को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश16 जुलाई को टीम के सहयोग से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बंटी पुत्र राजमल निवासी जिला सिहोर मध्य प्रदेश हाल थाना सदर थानेसर के पीछे बनी झुग्गी-झोंपडी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा चोरी की उपरोक्त वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये 4800 रूपए बरामद किए गए। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।