प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल पुलिस ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले लोगों से अलग-अलग प्रकार का अवैध नशा बरामद किया है। 7 जुलाई को उप निरीक्षक रामफल की अध्यक्षता में कार्य करते हुए सीआईए असंध की टीम ने स्मैक की तस्करी करते एक आरोपी शाहरुख पुत्र जाकिर निवासी जिला शामली उत्तर प्रदेश को एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल सहित पक्का खेड़ा गांव के एरिया से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक बरामद की गई व आरोपी की मोटरसाईकिल को भी कब्जे में लिया गया।

स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 1.60 लाख रुपए आंकी गई।  इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह उपरोक्त स्मैक को उत्तर प्रदेश से असंध के एरिया में एक व्यक्ति को मंहगे दाम पर बेचने के लिए लाया था जिसको सप्लाई करने से पहले ही सीआईए असंध की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।