करनाल : अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

0
432
arrest01
arrest01

प्रवीण वालिया, करनाल :
अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 30 जुलाई की शाम को डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम अपराध रोकथाम हेतू इंद्री लाडवा रोड पर मौजूद थी कि उसी समय गांव गढी सादान के मोड पर शक के बिनाह पर एक आरोपी जंहाबाज खान जिला करनाल को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल .315 बोर व एक जिंदा कारतूसर बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त पिस्तौल को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक व्यक्ति से शौकिया तौर पर रखने के लिए खरीदकर लाया था। आरोपी को जेल भेजा गया है।