करनाल : भारी मात्रा में लाहन सहित आरोपी काबू

0
418

प्रवीण वालिया, करनाल :
सीआईए असंध टीम ने लाहन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 17 जुलाई 2021 को उप निरीक्षक रामफल की अध्यक्षता में सीआईए असंध की टीम ने एक आरोपी दिलबाग सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी जिला करनाल को डेरा हरभजन सिंह से गिरफ्तार किया। आरोपी के पशुओं के बाड़े में से दो प्लास्टिक के ड्रम बरामद किए गए जो प्रत्येक ड्रम में 59 किलोग्राम लाहन (कुल 118 किलोग्राम लाहन) बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी वर्ष 2020 में एक मामला थाना असंध में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज है। इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा है। आरोपी को 18 जुलाई को पेश अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।