करनाल : 2.550 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार

0
297
arrested
arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :

चूरा पोस्त सहित एक आरोपी को करनाल पुलिस ने काबू किया है। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस करनाल की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम को 16 जुलाई की रात को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जगतार सिंह पुत्र छबेग सिंह निवासी निसिंग चूरा पोस्त बेचने का धंधा करता है, जो इस समय माता बाला सुन्दरी कालेज निसिंग की तरफ से ब्रास जाने वाली सडक पर कालेज क्रास करके पुलिया पर चूरा पोस्त बेचने के लिए किसी ग्राहक की इंतजार में खड़ा है। जिस पर उप निरीक्षक सुभाष चंद एंटी नारकोटिक्स सैल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी जगतार सिंह को ब्रास जाने वाली सडक से काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक पोलीथीन में 2.550 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह पिछले कुछ समय से चूरा पोस्त खरीदने व बेचने का काम करता है और वह उपरोक्त चूरा पोस्त को मेरठ उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था। जांच में खुलासा हुआ कि वर्ष 2020 में भी आरोपी के खिलाफ एक मामला थाना निसिंग में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है। इस मामले में आरोपी जमानत पर चल रहा था। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।