प्रवीण वालिया, करनाल :

पुलिस ने बैटरे चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गांव इस्लामनगर खंड इंद्री के सरपंच रविंद्र कुमार ने थाना इंद्री में शिकायत देते हुए बताया कि 12 जुलाई को गांव इस्लामनगर के स्डेडियम में लगे पोल से किसी नाम पता नामालूम व्यक्ति द्वारा दो बैटरे चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में सरपंच के ब्यान पर 16 जुलाई को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश मुख्य सिपाही बलकार सिंह को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश 18जुलाई को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी अनिल पुत्र ऋषिपाल निवासी जिला करनाल को सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उपरोक्त बैटरों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक बैटरा बरामद किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में भी चोरी का एक मामला थाना इंद्री में दर्ज है। इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपी के फरार दूसरे साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।