प्रवीण वालिया, करनाल :
चाकू मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस ने काबूू किया है। बता दें कि 21/22 जुलाई की रात को आरोपी रविंद्र कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी गांव जाणी ने कुलदीप पुत्र सतपाल निवासी गांव जाणी के घर जाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी मोटरसाईकिल भी मौका पर ही छोड़कर फरार हो गया था। जिसके बाद उपचार के लिए कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक कुलदीप के पिता सतपाल के ब्यान पर नामजद आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में धारा 302,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। दौराने तफ्तीश मामले में कार्यवाही करते हुए प्रबंधक थाना सदर निरीक्षक बलजीत सिंह व उनकी सहयोगी टीम ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार किया। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक कुलदीप व आरोपी रवि की 21जुलाई को एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसकी वजह से आरोपी के मन में मृतक कुलदीप के प्रति रंजिश पैदा हो गई और जिसकी वजह से उसने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी को 24 जुलाई अदालत मेंं पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में इस्तेमाल चाकू रामद किया जाएगा।