करनाल : परिवार पहचान पत्र के अपडेशन, इन्कम व कास्ट वैरिफिकेशन के कार्य में लाएं तेजी : एडीसी

0
308
Meeting of Municipal Secretary and Executive Officer of Municipal Corporation Karnal
Meeting of Municipal Secretary and Executive Officer of Municipal Corporation Karnal

प्रवीण वलिया, करनाल :

अतिरिक्त उपायुक्त योगेश कुमार ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाना मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन से पीपीपी के आधार पर ही पात्र व्यक्ति को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसलिए इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी पीपीपी के अपडेशन, इन्कम व कास्ट वैरिफिकेशन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जरूरतमंद लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में लापरवारही न बरतें। जिम्मेदारी के साथ इस कार्य को अमलीजामा पहनाएं। लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करें तथा नजदीक के सीएससी सैंटर पर भेजें। अतिरिक्त उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में परिवार पहचान पत्र बनवाने के कार्य से जुड़े सभी खंड विकास पंचायत अधिकारी, नगरपालिका सचिव तथा नगरनिगम करनाल के कार्यकारी अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र प्रत्येक परिवार के लिए बनवाना जरूरी है। इसी के आधार पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचेगा। उन्होंने परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि इन्कम व कास्ट वैरिफिकेशन के कार्य में लगी टीम से प्रत्येक दिन की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करें और इक्ट्ठी करके अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में भेजें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वैरिफिकेशन के कार्य से जुड़ी टीम पर कड़ी नजर रखें और लक्ष्य निर्धारित करके कार्य पूरा करवाएं। बैठक में डीआईओ महीपाल सीकरी, नगरनिगम के ईओ देवेन्द्र नरवाल, परिवार पहचान पत्र योजना की नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी संगीता मेहता व सीएससी के डीएम विनोद सहित सभी बीडीपीओ व नगरपालिका सचिव मौजूद रहे।