प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन करनाल द्वारा आज दूसरी जिला स्तरीय पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप में जिले भर के 50 ने अपना दम-खम दिखाया। एसोसिएशन के प्रधान दीप चन्द राणा, महासचिव अमरजीत लाठर व कोच वर्षा मलिक ने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की। आज विभिन्न आयुवर्ग के मैचों में 25 गोल्ड, 15 सिल्वर व 10 ब्रांज मेडल विजेता खिलाड़ियों को वितरित किए गए। माउंट फोर्ट स्कूल से यादिश ने दो विभिन्न मैचों में दो गोल्ड मैडल हासिल किए। इसके अलावा पंकज, आर्यन, अर्जुन, हर्शिता, नंदनी, मनन्य व दिव्यांश ने भी गोल्ड मैडल हासिल किए।

एसोसिएशन के प्रधान दीप चन्द राणा व महासचिव अमरजीत लाठर ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बच्चों को यदि सही मार्गदर्शन मिले तो करनाल के बच्चे अंतर्राष्टीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। साथ ही खेलों में बच्चे बेहतर भविष्य भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से न ही सिर्फ बच्चों का शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक तौर पर भी बच्चे मजबूत होते हैं। बच्चे अनुशासन में रहना सीखते हैं। इसके अलावा आत्मरक्षा के गुर प्रत्येक बच्चे को सीखने चाहिए। उन्होंने कहा कि करनाल में उनकी एसोसिएशन के कई बच्चों द्वारा राष्टीय व अंतर्राष्टीय स्तर पर मैडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया गया है।