करनाल: चोरी की 18 मोटर साईकिलों सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

0
278
Bikes parked in a secluded place without parking
Bikes parked in a secluded place without parking
प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला पुलिस के वाहन चोरी निरोधक दस्ता के इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी सहयोगी टीम ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 नाबालिग आरोपियों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बिना पार्किंग के एंकात जगह पर खड़ी मोटरसाईकिलों, सड़क के किनारे खड़ी मोटरसाईकिलों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों आदि से डुप्लीकेट चाबी लगाकर, लॉक तोड़कर या प्लग निकालकर उसे डायरेक्ट करके चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल 18 मोटरसाईकिलें व 1 एक्टिवा बरामद की गई है। टीम ने 8 जुलाई को तीन नाबालिगों को अलग-अलग जगह से हिरासत में लिया है। जिनके कब्जे से चोरीशुदा कुल 10 मोटरसाईकिलें व 1 एक्टिवा बरामद की गई। एक नाबालिग को 9 जुलाई को हिरासत में लिया गया। जिसके कब्जे से 6 मोटरसाईकिलें बरामद की गईं। एक अन्य आरोपी शिवम पुत्र राजेंद्र निवासी थाना पुण्डरी जिला कैथल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिवम के कब्जे से चोरीशुदा 2 मोटरसाईकिलें बरामद की गई। इस प्रकार सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 18 मोटरसाईकिलें व 1 एक्टिवा बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी शिवम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की कुल पांच वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा वाहन चोरी की 2 वारदातों को थाना सेक्टर-32/33, 2 वारदातों को थाना शहर व अन्य वारदातों को थाना सिविल लाईन करनाल के एरिया से वर्ष 2020 व 2021 के दौरान अंजाम दिया गया था। नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।