करनाल : अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों सहित 4 अवैध पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस व चाकू सहित बरामद

0
229
crime
crime

प्रवीण वालिया, करनाल :

जिला पुलिस करनाल की पुलिस टीमों द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत पांच अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चार अवैध पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक कमानीदार चाकू बरामद किया गया है। पहले मामले में 28जुलाई की रात को एएसआई हिम्मत सिंह डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी प्रभात जिला करनाल को शक की बिनाह पर काबू किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसकी लोवर की जेब से एक देशी पिस्तौल .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को जेल भेजा गया। दूसरे मामले में एएसआई सतीश कुमार सीआईए वन करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी गुरजन्द्र जिला करनाल को काबू किया गया। आरोपी पुलिस की टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास कर रहा था। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी द्वारा हाथ में लिए एक कपड़े में से एक अवैध देशी पिस्तौल 12 बोर बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उपरोक्त पिस्तौल को उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति से शौकिया तौर पर खरीदकर लाया था। आरोपी को जेल भेजा गया।

तीसरे मामले में मुख्य सिपाही राकेश कुमार सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा एक आरोपी कुनाल को शक की  बिनाह पर काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से चाकू कमानीदार बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सिटी करनाल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ इसी वर्ष पहले भी एक मामला हत्या का थाना शहर करनाल में दर्ज है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। दो अन्य मामलों में 29 जुलाई को उप निरीक्षक रामफल की अध्यक्षता में सीआईए असंध की टीम द्वारा एक आरोपी अनिल कुमार उर्फ दिल्ला पुत्र रमेश कुमार को  गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी विजय को एएसआई राजेंद्र सिंह सीआईए-1 की अध्यक्षता में टीम द्वारा  गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल .315 बोर बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि उन्होंने उपरोक्त अवैध हथियारों को शौकिया तौर पर अपने पास रखा हुआ था।