प्रवीण वालिया, करनाल :
रेडक्रॉस सोसाईटी के सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि काछवा गांव के एसएसआर मैमोरियल अस्पताल के संचालक डा. नीतिश भारद्वाज की माता की याद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकृत करवाया।
कुलबीर मलिक ने बताया कि रक्तदान करना एक पुण्य कार्य है। रक्तदान करके हम जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। कईं बार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त न मिलने के कारण उसका जीवन समाप्त हो जाता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर लगने वाले रक्तदान शिविरों रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस शिविर में युवाओं को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया गया तथा जानकारी दी गई कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों की वैक्सीन सुरक्षित हैं एवं समान रूप से प्रभावी हैं। इस अवसर पर ब्लड बैंक इंचार्ज डा. वर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक किया गया।