प्रवीण वालिया,करनाल:
डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 28 जुलाई को सीआईए वन करनाल की टीम थाना बुटाना के एरिया में मौजूद थी कि उसी समय टीम को सूचना मिली कि सुरेंद्र सिंह व गुरविंदर सिंह डोडा पोस्त बेचने का काम करते हैं और दोनों पार्टनर हैं। जो आज गुरुग्राम नंबर की एक गाड़ी में कही से भारी मात्रा में डोडा पोस्त लेकर आए हैं। गुरविंदर सिंह  को सुरेंद्र सिंह अपनी कार में से गांव सग्गा के पास उतारकर सुरेंद्र सिंह अपने दूसरे साथी अजमेर सिंह के पास आया हुआ है। जो सुरेंद्र सिंह व अजमेर सिंह कार में डोडा पोस्त लेकर बेचने के लिए तरावड़ी की तरफ जाएंगे। जिस पर प्राप्त सूचना के आधार पर ए.एस.आई. दशरथ सी.आई.ए. वन करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा अंजनथली-तरावड़ी रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान तरावड़ी की तरफ आती हुई गुरुग्राम नंबर गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया। जो आरोपी गाड़ी को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे।
जिनको टीम द्वारा काबू किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुरेंद्र सिंह व अजमेर सिंह बताए। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में से 13 कट्टे बरामद किए गए। कट्टों को खोल कर चैक किया तो उनमें नशीला पदार्थ डोडा पोस्त पाया। जिसका वजन करने पर कुल वजन 130 किलोग्राम मिला। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना बुटाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक जयपाल सीआईए वन करनाल को सौंपी गई। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी उपरोक्त डोडा पोस्त को राजस्थान के कोटा जिले के पास से लाए थे और आगे पंजाब व अन्य राज्यों में सप्लाई करना था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ वर्ष 2005 में एनडीपीएस का एक मामला थाना निसिंग में दर्ज है। जिस मामले में आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा 10 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में आरोपी सजा काटकर जेल से बाहर आया हुआ था। आरोपियों को अदालत में पेशकर रिमांड हासिल किया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपियों से पूछताछ की जाएगी व इस अवैध नशे की सप्लाई चेन का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।
फोटो कैपशन29केेएनएल-3