करनाल : चोरी की 6 मोटरसाईकिल सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

0
384
Arrested from the area of ​​Sector-16 Karnal
Arrested from the area of ​​Sector-16 Karnal
प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल पुलिस की एंटी आटो व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी सहयोगी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। टीम द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से तीन-तीन मोटरसाईकिल (कुल छह मोटरसाईकिल) बरामद की गई। टीम द्वारा 25 जुलाई को एक आरोपी मोहम्मद राजा अंसारी जिला करनाल कोचोरी की एक मोटरसाईकिल सहित सेक्टर-16 करनाल के एरिया से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा थाना इंद्री व सिविल लाईन करनाल के एरिया से मोटरसाईकिल चोरी की कुल तीन वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। आरोपी के कब्जे से तीनों वारदातों की तीनों मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले मोबाईल चोरी के एक मामले में पानीपत जेल में सजा काट चुका है। टीम द्वारा 25 जुलाई को ही दूसरे आरोपी कृष्ण जिला करनाल को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित कैथल रोड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा वर्ष 2020 व 2021 के दौरान थाना सिविल लाईन व इंद्री के एरिया से मोटरसाईकिल चोरी की तीन वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा गया। आरोपी के कब्जे से भी चोरी की तीनों मोटरसाईकिल बरामद की गईं हैं। इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 6 मोटरसाईकिलें बरामद की गई हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी चोरी व लड़ाई-झगड़े के मामलों में जेल जा चुका है और अभी जमानत पर बाहर चल रहा था। उपरोक्त सभी वारदातों के संबंध में मोटरसाईकिल चोरी के मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।