प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 8 अगस्त को एएसआई राजीव कुमार डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम को सूचना मिली कि गुरविंद्र सिंह, करनाल व गुरमीत सिंह काफी समय से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां थोक में बेचने का काम करते हैं। जो आज अपनी करनाल नम्बर की गाड़ी में भारी मात्रा में नशे की दवाईयां लेकर अम्बाला की तरफ से अपने घर की तरफ आ रहे है। जिनको काबू किया जा सकता है। जिस पर टीम द्वारा सैन चौक बाईपास रामनगर पर नाकाबंदी शुरू की। दौराने नाकाबंदी सूचना के मुताबिक कुछ समय बाद उपरोक्त गाड़ी आई और उसमें बैठे दोनों आरोपियों गुरविंद्र सिंह व गुरमीत उपरोक्त को काबू किया गया।
जोकि तलाशी लेने पर आरोपी गुरविंद्र के कब्जे से 370 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व आरोपी आरोपी गुरमीत के कब्जे से 280 प्रतिबंधित नशीली गोलियां (कुल 650 गोलियां) बरामद हुई और आरोपियों की गाड़ी को बतौर सबूत कब्जा पुलिस में लिया गया। जिला करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी, 22सी, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक जसविंद्र सिंह तुली डिटेक्टिव स्टाफ को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त प्रतिबंधित नशीली दवाईयों को कुरूक्षेत्र के पीपली से लेकर आते थे। इसके अलावा वह इन दवाईयों को उत्तर प्रदेश के शामली जिले से भी खरीदकर लाते थे। जिनको करनाल में लाकर नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर बेचते थे। इनका प्रयोग आरोपी खुद के नशा करने के लिए भी करते थे। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया। दौराने रिमांड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व इस अवैध नशे से जुड़े लोगों का पता लगा कर मामले का खुलासा किया जाएगा।