प्रवीण वालिया, करनाल :
आईसक्रीम की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाज देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 22जुलाई को सूरज पुत्र प्रमोद, जिला करनाल ने थाना सेक्टर-32/33 जिला करनाल में शिकायत दी कि 22 जुलाई को शाम के समय करीब 7.30 बजे एक बुलैट मोटरसाईकिल पर तीन अज्ञात युवक आये। जिनके हाथों में डण्डे थे। जो सूरज को डण्डे से चोट मारने का भय दिखाकर उससे 8000 रूपए लूटकर मौका से फरार हो गये। इस संबंध में सूरज के ब्यान पर बाईक सवार तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-32/33 जिला करनाल में धारा 392,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक निरंजन थाना सेक्टर-32/33 को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश 24 घंटे से भी कम समय में साक्ष्यों के आधार पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों जोनी पुत्र प्रकाश व कृष्ण पुत्र शिवचरण को नहर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बुलैट मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। दौराने पूछताछ आरोपियों द्वारा उपरोक्त वारदात को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। आरोपियों को कल 24जुलाई को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में लूटी गई नकदी को बरामद किया जाएगा और फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।