करनाल : चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

0
286
Arrested
Arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :

करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एएसआई हिम्मत सिंह डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने आरोपियों कर्ण सिंह, अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और इसी नशे की पूर्ति के लिए आरोपी रात के समय घरों, आंगनवाडी आदि में ताला तोडकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों द्वारा चोरी की निम्न दो वारदातों को अंजाम दिया गया था। पहले मामले में आरोपी 25 जुलाई की रात को गुरु रविदास मंदिर गांधीनगर इंद्री का ताला तोडकर उसमें से सोलर लाईट की बैटरी चोरी करके मौका से फरार हो गये। दूसरी वारदात में आरोपी 24/25 जुलाई की रात को गांधी नगर इंद्री की एक आंगनवाडी का ताला तोडकर उसमें से भी सोलर पैनल की बैटरी चोरी करके मौका से फरार हो गये। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना इद्री में चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दोनों वारदातों में चोरीशुदा बैटरी बरामद की गई हैं व आरोपियों को जेल भेजा गया।