करनाल : मारपीट करने व धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

0
441
arrested
arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :

अगवा कर बंदूक के बल पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी पुलिस ने पकड़े हैं। गौरतलब है कि 7 जुलाई को कुलदीप पुत्र जगदीश निवासी बसंत विहार करनाल ने थाना सदर में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 7 जुलाई को को मोनू निवासी जींद व उसके दो साथी उसके घर आये और उसे गाड़ी में बिठाकर उचाना जिला करनाल की नहर पर ले गये। वहां पर जाकर आरोपियों ने उसके सिर पर बंदूक लगाकर मारपीट की और जाते समय उसके भाई व उसको जान से मारने की धमकी देते हुए मौका से फरार हो गए। इस संबंध में कुलदीप के ब्यान पर थाना सदर में धारा 323, 365, 506, 34 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई उमेश कुमार थाना सदर करनाल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश टीम के सहयोग से आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार किया गया व दूसरे आरोपी लवकुश को जिला जेल जींद से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी लवकुश को वारदात में इस्तेमाल बंदूक के साथ जिला जींद पुलिस द्वारा 18जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में आरोपी जिला जेल में बंद था। जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी मोनू व कुलदीप के परिवार की आपस में रिश्तेदारी है। जिसकी वजह से आपसी झगड़े की वजह से आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था। मुख्य आरोपी मोनू इस मामले में अभी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उपरोक्त दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।