Karmayogi Shri Krishna Gaushala’s Annual Festival : गाय आधारित प्राकृतिक खेती करें किसान : ढांडा

0
142
Karmayogi Shri Krishna Gaushala's Annual Festival
  • कर्मयोगी श्री कृष्ण गौशाला गांव सिवाह का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
Aaj Samaj (आज समाज),Karmayogi Shri Krishna Gaushala’s Annual Festival,पानीपत :  पानीपत के निकटवर्ती गांव सिवाह स्थित कर्मयोगी श्री कृष्ण गौशाला का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। वहीं पानीपत ग्रामीण हलके से विधायक महिपाल ढांडा जहां कर्मयोगी श्री कृष्ण गौशाला के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, वहीं विधायक ढांडा ने गौशाला को अपने विधायक निधि से 21 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। विधायक ढांडा ने गौशाला में गौवंश को गुड व हरा चारा खिला कर आशीर्वाद लिया। विधायक ढांडा ने वार्षिकोत्सव में उमडी श्रद्धालुओं की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि गाय का पालन करना, गाय की सेवा करना, गाय की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है। गाय में भी भगवानों का वास है। गाय की सेवा करने से नागरिक को सभी भगवानों से आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने कहा कि यदि किन्ही कारणों से नागरिक गाय का पालन नहीं कर सकते तो गौशाला में निवास कर रहे गौवंश को गोद लेना चाहिए, मौका मिलने पर गौशाला में गौवंश की सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि गाय हर तरह से मानवहित कारी है, इसी लिए गाय को शास्त्रों में मां का दर्जा दिया गया है। गाय का दूध व इससे बनने वाला हर पदार्थ इंसान के लिए पौष्टिक आहार है। इसके मद्देनजर सभी को गाय के दूध व इससे बनने पदार्थ का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को गाय आधारित प्राकृतिक खेती करनी चाहिए। गाय आधारित प्राकृतिक खेती से जहां फसल का लागत मूल्य कम हो जाता है, वहीं फसल की गुणवत्ता बढ़ने लगी है, साल दर साल खेती का उत्पादन बढता है। इससे किसान का मुनाफा तो होता ही है नागरिकों को बिना कीटनाशक व रासायनिक खादों वाला खाद्यान्न मिलता है।आर्य बाल भारती स्कूल की प्रबंधक समिति के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने कहा कि जिस घर में गाय का पालन गाय के दूध व इससे निर्मित पदार्थों का सेवन किया जाता है वहां सभी लोग स्वस्थ रहते है और घर में ईश्वर का निवास होता है।
उन्होंने गौशाला को 2.51 लाख रुपये का दान देने की घोषणा की। जबकि समाजसेवी विजय जैन ने पांच लाख रूपये गौशाला को दिए। इसके अलावा बड़ी संख्या में गौभक्ताओं ने गौ सेवा के लिए लाखों रूपये का दान किया। वहीं गौशाला प्रबंधन की ओर से भी दानदाताओं का पगडी बांध कर व स्मृति चिंह भेंट कर सम्मान किया गया। जबकि गौशाला में आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और गौसेवा की। गौशाला के प्रधान रविंद्र कादियान, संरक्षक संदीप कादियान, उपप्रधान मनोज गोयत, सचिव राजवीर कादियान, परिवार कादियान, प्रवीण शर्मा, कपिल कादियान, महासिंह गाहल्याण, महेंद्र कादियान समेत बडी संख्या में गौभक्त आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जबकि कर्मयोगी श्री कृष्ण गौशाला के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विशाल हवन कर गौवंश को गुड और हरा चारा खिलाकर किया गया।