Mohali News : मोहाली के कर्मन सिंह तलवार ने हासिल की शानदार उपलब्धि

0
140
Mohali News : मोहाली के कर्मन सिंह तलवार ने हासिल की शानदार उपलब्धि
Mohali News : मोहाली के कर्मन सिंह तलवार ने हासिल की शानदार उपलब्धि

भारतीय सेना की तकनीकी प्रवेश योजना कीआल इंडिया मेरिट में दूसरा स्थान

महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रेपरेटरी इंस्टिट्यूट के तीन और कैडेटों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया

Mohali News (आज समाज), चंडीगढ़ : मोहाली के कर्मन सिंह तलवार ने भारतीय सेना की तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस)-52 की आॅल इंडिया मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नई दिल्ली स्थित आर्मी हेडक्वार्टर द्वारा गुरुवार शाम यह मेरिट सूची जारी की गई। कर्मन सिंह तलवार के अलावा महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रेपरेटरी इंस्टिट्यूट (एमआरएसएफपीआई) एसएएस नगर के तीन अन्य कैडेटों ने भी इस मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बीबीएमबी में पंजाब से बिजली सदस्य लगाने की परंपरा बनाए रखने की मांग

इस मेरिट सूची में मानस तनेजा ने 22वां, अनीकेत शर्मा ने 31वां और सूर्यवर्धन सिंह ने 37वां स्थान प्राप्त किया है। कर्मन सिंह तलवार भारतीय बैंक के एडिशनल जनरल मैनेजर जतिंदर पाल सिंह तलवार और प्रोफेसर रवजीत कौर तलवार के पुत्र हैं, जो एसएएस नगर (मोहाली) के निवासी हैं। उल्लेखनीय है कि कर्मन सिंह ने एनडीए-153 मेरिट सूची में भी स्थान प्राप्त किया था।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : फिर से सियासी मैदान में उतरेंगे अरविंद केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार सुधारेगी खेतों की मिट्टी की सेहत

कैबिनेट मंत्री ने दी बधाई

कैडेटों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए पंजाब के रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि यह गर्व की बात है क्योंकि यह भारत की रक्षा बलों के भविष्य के अफसर बनने की दिशा में इन युवाओं के विशेष प्रयासों को दशार्ता है। कैबिनेट मंत्री ने कैडेटों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रेपरेटरी इंस्टिट्यूट के निदेशक मेजर जनरल अजय एच. चौहान, वीएसएम ने भी कैडेटों को बधाई दी और उन्हें पंजाब तथा देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि संस्थान एनडीए के अलावा तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस) के लिए कैडेटों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : राजधानी में साल दर साल बढ़ रही प्रदूषण की मात्रा