इशिका ठाकुर,करनाल :
घरौंडा रेस्ट हाऊस के पास ठेके में संदिग्ध परिस्थितियों में करिदें का शव पड़ा मिला है। चुहों ने करिंदे का एक पांव की उंगली व एक हाथ की उंगली बुरी तरह से खाई हुई थी। इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि करिंदे की मौत हार्टअटेक से हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पांच महीने से ठेके पर काम कर रहा था राजेश
जानकारी के अनुसार गांव बड़ौता निवासी राजेश (45) पिछले पांच महीने से घरौंडा रेस्ट हाऊस व सीएनजी पंप के पास ठेके पर करिंदे के रूप में काम करता था। वह कई-कई दिनों में घर पर आता था। बताया जा रहा है कि रात को राजेश खाना खाने के बाद ठेके के अंदर सोया था। सुबह वह मृत पड़ा मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
चुहों ने खाया हुआ था हाथ व पांव
मौके पर पहुंचे एसआई बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घरौंडा के ठेके पर एक करिंदे की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया। परिजनों ने बताया कि राजेश को हार्टअटेक की शिकायत थी। पहले भी उसे स्टंट डले हुए है। उन्होंने बताया कि मृतक राजेश के एक हाथ व एक पांव की उंगलियां चुहों ने नोची हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : फैमिली आईडी में गरीब लोगों की इनकम ज्यादा दिखा कर राशन कार्ड काटने से हुए खफा लोगों ने जिला सचिवालय मे किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें :हकेवि में एआईसीटीई के सहयोग से एफडीपी की हुई शुरूआत
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित