Aaj Samaj (आज समाज),Kargil War Victory Day, पानीपत : पूर्व सैनिक कल्याण संगठन जिला पानीपत के पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध विजय दिवस पर मिनी सचिवालय शहीद स्मारक पर सैकड़ों की तादाद में पहुंचकर भारत माता के वीर सपूतों को याद किया व उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते करते देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए‌। श्रद्धांजलि देते हुए संगठन के सदस्यों ने बताया केवल सैनिकों का ही फर्ज नहीं बनता कि कि वह शहीदों को श्रद्धांजलि दें भारत के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि शहीदों को श्रद्धांजलि दें इस युद्ध में पाकिस्तान सेना ने हिंदुस्तान की सेना के साथ धोखा करके भारतीय टाइगर हिल पर कब्जा कर लिया था लेकिन यह सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना, वायु सेना दोनों निडरता से पाकिस्तान सेना के कब्जे से टाइगर हिल को अपने कब्जे में लिया। इस मौके पर कमांडर सुरेंद्र गौड़ ने बताया कि हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि शहीदों को श्रद्धांजलि दें जिन्होंने देश की रक्षा करते करते अपने सब कुछ निछावर कर दिया। हमें सदैव उन भारत माता के सपूतों का सत्कार करना चाहिए जिन्होंने हमें आज खुले आसमान के नीचे जीने के लिए जिंदगी दी है। इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।