Aaj Samaj (आज समाज),Kargil Vijay Diwas,पानीपत : जीटी रोड स्थित स्थानीय आई बी पी जी महाविद्यालय में एनएसएस, एनसीसी, इको क्लब और संस्कारशाला क्लब द्वारा कारगिल विजय दिवस पर पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण सप्ताह मनाया गया। जिसका थीम था “सर्व द नेचर सर्व द नेशन”। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अलग-अलग तरह के पौधे लगाकर अपनी फोटो महाविद्यालय की मेल पर भेजी। इस एक्टिविटी में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. प्रवीण कुमार और डॉ. गुरनाम, प्रो. शीला मलिक, प्रो. प्रिया बरेजा ने निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कीर्ति बी ए फाइनल ईयर, द्वितीय स्थान सौरभ बीकॉम सेकंड ईयर और तृतीय स्थान साक्षी बी ए सेकंड ईयर ने प्राप्त किया।
एक सामान्य पेड़ प्रतिवर्ष 118 किलोग्राम ऑक्सीजन उत्पादित करता है
प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस महीने मानसून सक्रिय रहता है जिससे पेड़ पौधों में तेजी से वृद्धि होती है। एन एस एस के संयोजक डॉ जोगेश कुमार ने कहा कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है पेड़ पौधों के बिना हम अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते । इको क्लब के संयोजक प्रोफेसर पवन ने कहा कि पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन नामक प्राण वायु प्राप्त होती है इसे कई प्रकार की औषधियां भी बनती हैं। एनसीसी के संयोजक लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने कहा कि एक सामान्य पेड़ प्रतिवर्ष 118 किलोग्राम ऑक्सीजन उत्पादित करता है, यानि दो पेड़ 4 लोगों के परिवार के लिए पर्याप्त है। यह प्रदूषण को भी कम करते हैं। संस्कारशाला क्लब के संयोजक प्रोफेसर अश्विनी जी ने कहा कि यह पृथ्वी पर तापमान को बढ़ने से भी रोकते हैं और हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabha : पक्षीघर जीव दया का उत्कृष्ट कार्य
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार