Kargil Vijay Diwas 24th Anniversary: कारगिल के शूरवीरों को दिल्ली से द्रास पहुंचकर आज श्रद्धांजलि देंगी 25 महिला बाइकर्स

0
382
Kargil Vijay Diwas 24th Anniversary
कारगिल के शूरवीरों को दिल्ली से द्रास पहुंचकर आज श्रद्धांजलि देंगी 25 महिला बाइकर्स

Aaj Samaj (आज समाज), Kargil Vijay Diwas 24th Anniversary, श्रीनगर: कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर 18 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली से चलीं 25 महिला बाइकर्स युद्ध के शूरवीरों को द्रास में श्रद्धांजलि देंगी। सोमवार को 25 महिला बाइकर्स का समूह नारी सशक्तिकरण रैली के आखिरी चरण के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से द्रास के लिए रवाना हुआ। श्रीनगर से रवाना होने से पहले महिला बाइकर्स के समूह में शामिल बाइकर भावना अधिकारी ने बताया कि 25 महिला सवारों का काफी अलग समूह है।

  • 18 जुलाई को राजधानी से निकली थीं महिलाएं

महिला सशक्तिकरण का संदेश फैलाना लक्ष्य

भावना ने बताया कि इस बाइकर्स रैली ग्रुप में 15 सेवारत अधिकारी, आठ सेवारत अधिकारियों की पत्नियां और दो वीर नारियां भी शामिल हैं। ये सभी कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि रैली का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण का संदेश पूरे देश में फैलाना है। भावना ने कहा, हमने 18 जुलाई को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक दिल्ली से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। रास्ते में स्कूलों और एनसीसी कैडेटों की महिलाओं को हमने खास संदेश दिया।

भावना ने बताया कि रास्ते में आने वाले युद्ध स्मारकों पर सैनिकों को हमने श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बता दें कि 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है। हजारों किलोमीटर का सफर तय करने के बाद कारगिल के द्रास पहुंचने पर 25 महिला बाइकर्स का ग्रुप बुधवार को विजय दिवस के समारोह में हिस्सा लेगा। दिल्ली से कारगिल तक का सफर 1,068 किलोमीटर है। अन्य बाइकर ने कहा, हम आते हुए हरियाणा के अंबाला, पंजाब के जालंधर व जम्मू-कश्मीर के उधमपुर सहित कई जगहों पर रुके।

60 दिन चला था कारगिल का युद्ध

बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था। यह करीब 60 दिन तक चला और 26 जुलाई के दिन इस युद्ध का अंत हुआ। इस युद्ध में भारत विजय हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए विजय दिवस मनाया जाता है। जंग में देश के कई जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

यह भी पढ़ें :    

Connect With Us: Twitter Facebook